24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2…अन्याय के खिलाफ एकजुट हों महिलाएं

8 चांद 2 : विधिक जागरूकता शिविर में एसीजेएम व अन्यमेनोनाइट मिशन में विधिक जागरूकता शिविर प्रतिनिधि, चंदवाघरेलू हिंसा व अन्याय को लेकर महिलाएं एकजुट हों. वे मामले को सामने लायें, ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके. यह बातें एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के सचिव तौफिकुल हसन ने कही. वे स्थानीय […]

8 चांद 2 : विधिक जागरूकता शिविर में एसीजेएम व अन्यमेनोनाइट मिशन में विधिक जागरूकता शिविर प्रतिनिधि, चंदवाघरेलू हिंसा व अन्याय को लेकर महिलाएं एकजुट हों. वे मामले को सामने लायें, ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके. यह बातें एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के सचिव तौफिकुल हसन ने कही. वे स्थानीय मेनोनाइट मिशन में सीसीडीसी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह विधिक जागरूकता शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या, दहेज, अश्लीलता, घरेलू हिंसा, अंध विश्वास, अशिक्षा के कारण ही समाज में कई तरह की समस्या व्याप्त है. डायन-बिसाही समाज के लिए घातक है. श्री हसन ने नि:शुल्क विधिक सहायता, प्ली बारगेनिंग, डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 व घरेलू हिंसा अधिनियम समेत महिलाओं के हित में बने कानूनों की जानकारी दी. महिलाओं का आहवान करते हुए कहा कि महिला व पुरुष मिल कर सामाजिक विषमता को दूर कर सकते हैं. इसके पूर्व सीसीडीसी के प्रबंधक आकाश रावत, पीएलभी पवन वैद्य, समाजसेवी रामयश पाठक ने एसीजेएम श्री हसन का स्वागत किया. मौके पर रवि कुमार डे, अजय चौधरी, मुरली प्रसाद, रामयश पाठक, मेनोनाइट मिशन के एलेन तोपनो, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता लाल अरविंद नाथ शाहदेव व सीसीडीसी के श्री रावत ने अपने विचार रखे. घटते लिंगानुपात को चिंताजनक बताया. मौके पर कामता पंसस फहमीदा बीवी के अलावे सविता देवी, जॉन भेंगरा, सीजीएम चर्च के पास्टर रामो तिर्की, एजी चर्च के पास्टर बिगु टोप्पो समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें