10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे खिले, उड़े रंग-गुलाल

7 लेट 1- एक-दूसरे को रंग लगाती महिलाएं.जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से मनी होलीथाना चौक, जुबली चौक व शहीद चौक में होली का उत्साह फीका रहाप्रतिनिधि, लातेहारजिला मुख्यालय में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक तरीके से मनायी गयी. लोगों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. हालांकि […]

7 लेट 1- एक-दूसरे को रंग लगाती महिलाएं.जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से मनी होलीथाना चौक, जुबली चौक व शहीद चौक में होली का उत्साह फीका रहाप्रतिनिधि, लातेहारजिला मुख्यालय में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक तरीके से मनायी गयी. लोगों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. हालांकि इस वर्ष शहर के कई इलाकों में होली फीकी रही. कुछ दिन पहले कई लोगों के आकस्मिक निधन के कारण उन इलाकों में होली का उत्साह नहीं दिखा. थाना चौक, जुबली चौक, शहीद चौक व मेन रोड में त्योहार का रंग फीका रहा. वहीं शहर के अन्य क्षेत्रों में होली धूमधाम से मनायी गयी. लोगों ने एक-दूसरे को जम कर रंग लगाया. कई जगहों पर कपड़ा फाड़ होली खेली गयी. दोपहर बाद लोग एक-दूसरे के घर जाकर अबीर-गुलाल लगाये व होली की शुभकामनाएं दी. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चों की टोली पिचकारी लेकर राहगीरों व अन्य लोगों पर रंग लगाती देखी गयी.चौक-चौराहों पर बज रहे थे होली के गीतहोली को लेकर शहर के करीब हर चौक-चौराहे पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये थे. जिस पर होली के गीत बज रहे थे. पारंपरिक गीतों पर युवकों को झूमते देखा गया.खूब बिकी मांस व मदिराहोली को लेकर शहर में मांस-मदिरा की जम कर बिक्री हुई. मीट-मुर्गे की दुकान में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. होली को लेकर शराब दुकान बंद थी, लेकिन पीनेवालों ने जुगाड़ कर ही लिया.दुर्घटना में कई घायलहोली में शहर में कई सड़क दुर्घटना भी हुई. बाइपास चौक, ठाकुर मुहल्ला एवं रेलवे स्टेशन रोड में दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये. एक घायल को रिम्स रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें