Advertisement
हजरत मौलाना जुल्फिकार अहमद के इंतकाल पर शोक
चंदवा/बारियातू : सूफी संत हजरत मौलाना जुल्फिकार अहमद के इंतकाल से शहर में शोक की लहर है. बुधवार की दोपहर चतरा स्थित कब्रिस्तान मसजिद में उनकी मिट्टी-मंजिल में चंदवा से सैकड़ों लोग शामिल हुए. इससे पूर्व उनका पार्थिव शरीर एनएच-99 होते चतरा ले जाये जाने की खबर पर रात करीब 12 बजे तक सैकड़ों लोग […]
चंदवा/बारियातू : सूफी संत हजरत मौलाना जुल्फिकार अहमद के इंतकाल से शहर में शोक की लहर है. बुधवार की दोपहर चतरा स्थित कब्रिस्तान मसजिद में उनकी मिट्टी-मंजिल में चंदवा से सैकड़ों लोग शामिल हुए. इससे पूर्व उनका पार्थिव शरीर एनएच-99 होते चतरा ले जाये जाने की खबर पर रात करीब 12 बजे तक सैकड़ों लोग सड़क किनारे डटे रहे.
अंतिम दर्शन किया. उनके निधन पर सदर सदुल खान, जमील खान, ग्यास खान, मुंशी मियां, अब्दाल मियां, हाफिज शेर मोहम्मद, कलाम मियां, अफ्काक मियां, फिरोज अहमद, अब्दुल मिस्त्री, शमशाद मियां, मो एहसान, इकराम मियां, अयूब खान, डॉ यासीन, डॉ राजा समेत सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया है. उधर बारियातू में भी लोग मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे तक पार्थिव शरीर के दर्शन के लिये रुके रहे. हाजी मोहम्मद खोवेब, हाजी मोहम्मद जाहिद, हाजी तौफीक, सफी अख्तर, हाजी हसीद, मो शमीम, अरशद आजमी, मो बेलाल, हाफिज बेलाल, मो शौकत, हाजी रउफ, हाजी जैनुल आब्दीन समेत दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement