17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत की बैठक में कई निर्णय

लातेहार. नगर पंचायत लातेहार की बैठक अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पंचायत भवन में हुई. बैठक में मेन रोड स्थित एसबीआइ के सामने शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया. जेल गेट के पास अवस्थित मूत्रालय को तोड़ कर यात्री शेड बनाने की योजना को स्वीकृति दी गयी. नगर पंचायत द्वारा सभी विद्यालयों […]

लातेहार. नगर पंचायत लातेहार की बैठक अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पंचायत भवन में हुई. बैठक में मेन रोड स्थित एसबीआइ के सामने शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया. जेल गेट के पास अवस्थित मूत्रालय को तोड़ कर यात्री शेड बनाने की योजना को स्वीकृति दी गयी. नगर पंचायत द्वारा सभी विद्यालयों मंे बनाये गये प्याऊ की देखरेख की जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सीआरपीएफ कैंप को 1500 रुपये प्रति टैंकर पानी देने एवं एचएन दुबे को शहरी जलापूर्ति योजना के लिए प्लंबर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा दिये गये पत्र के आलोक में रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित डाकघर के पास अवस्थित चापाकल को वहां से हटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी. सड़क चौड़ीकरण कार्य में उक्त चापाकल के कारण अड़चन आ रही थी. सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में नगर पंचायत द्वारा प्याऊ बनाने पर सहमति बनी. नगर पंचायत के सभी सड़क (एनएच को छोड़ कर) से ठोकरों को हटाने का निर्देश दिया गय.

चटनाही से करबला तक सड़क मरम्मत कराने की जवाबदेही संवेदक को सौंपी गयी. उक्त सड़क पांच वर्ष में ही टूट गयी थी. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, पेयजल विभाग के सहायक अभियंता समीर सुभाष डुंगडुंग, नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता ब्रजनंदन राम, मुकेश कुमार पांडेय, वार्ड पार्षद संतोष रंजन, संयुक्ता कुंवर, विमला देवी, अशोक कुमार जायसवाल, प्रमीला देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, आशा देवी, भुनेश्वर राम, इंद्रदेव उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें