रामगढ़. भूमि अध्यादेश के विरोध में झारखंड राज्य किसान सभा, एआइवाइएफ व भाकपा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सुभाष चौक के समीप प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया.
इससे पूर्व मंजूर भवन जिला पार्टी कार्यालय से लेकर सुभाष चौक तक जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व किसान सभा के प्रदेश सचिव मंगल सिंह ओहदार, महेंद्र पाठक व साबीर अंसारी ने किया. मौके पर मंगल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर व किसान विरोधी है.
महेंद्र पाठक ने कहा कि भूमि अध्यादेश देश के किसानों के लिए काला अध्यादेश है. साबीर अंसारी ने भी अपने विचार रखे. मौके पर भूमि अधिग्रहण बिल की प्रतियां जलायी गयी. इस अवसर पर मेवालाल प्रसाद, नेमन यादव, सुजीत कुमार, चितरंजन महतो, ईश्वर महतो, विजयनंदन मिश्र, जगदीश प्रसाद, जर्नादन गिरि, ललकु महतो, बीएन ओहदार आदि मौजूद थे.