22 लेट 1- कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिव शिष्य शामिल हुए.राजहारटांड़ में विराट शिव महोत्सवलातेहार. शिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिद्रानंद ने कहा कि शिव आदि गुरु हैं. शिव का नाम लेने मात्र से मनुष्य के जीवन के पाप कट जाते हैं. हरिद्रानंद शहर के राजहार टांड़ में विराट शिव महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस भौतिक युग में अध्यात्म से ही मन को शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. हरिद्रानंद ने कहा कि शिव पाप का नाश करनेवाले हैं. अगर आपके अंदर कोई बुराई है, तो उसे शिव को समर्पित कर दें, शिव आपका कल्याण करेंगे. बरसा दीदी ने कहा कि जब सागर मंथन हो रहा था, तो उसमें से निकले विष का पान भगवान शिव ने किया था. इसका तात्पर्य यह है कि भगवान शिव कष्ट को हरने वाले हैं. इससे पूर्व जिला संयोजक नुनू मलार ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि शिव को अपना गुरु बनायें व जीवन में सुख-शांति पायें. मौके पर जीतेंद्र पाठक, रामसेवक प्रसाद, जंगाली प्रसाद, कामेश्वर तूरी, सीताराम, तेज कुमार, कामेश्वर आदि उपस्थित थे. मंच संचालन जपला के निरंजन भैया ने किया. मौके पर लातेहार, मनिका, चंदवा, बालूमाथ, बकोरिया व सतबरवा समेत कई इलाके के शिव शिष्य उपस्थित थे.
शिव का नाम लेने से ही कट जाते हैं पाप : हरिद्रानंद
22 लेट 1- कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिव शिष्य शामिल हुए.राजहारटांड़ में विराट शिव महोत्सवलातेहार. शिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिद्रानंद ने कहा कि शिव आदि गुरु हैं. शिव का नाम लेने मात्र से मनुष्य के जीवन के पाप कट जाते हैं. हरिद्रानंद शहर के राजहार टांड़ में विराट शिव महोत्सव को संबोधित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement