चंदवा : मेन रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ के सामने ट्रांसफारमर लगाने के नाम पर रविवार को बिजली विभाग द्वारा करीब छह घंटे तक पूरे इलाके की बिजली काट दी गयी. सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहने के कारण लोग उमस भरी गरमी में परेशान रहे.
इसके पूर्व भी छोटी–मोटी मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा घंटों बिजली काटी जाती रही है. इसका प्रमुख कारण है शहर समेत आसपास के करीब दो दर्जन ट्रांसफारमरों में एबी स्विच का नहीं लग पाना. छोटी–मोटी मरम्मत के लिए भी सब स्टेशन से ही बिजली काटी जाती है. जिससे शहर व गांव में बिजली आपूर्ति ठप रहती है.
ज्ञात हो कि कुड़ू–चान्हो–लोहरदगा लाइन से जुड़ने के बाद सबस्टेशन में नित्य करीब 20 घंटे बिजली रहती है. जबकि उपभोक्ताओं को महज सात–आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है.