लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारियों ने तपा की पहाड़ी पर मतदाता ध्वज फहरा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. शनिवार की सुबह आठ बजे उपायुक्त, अधिकारियों, जवाहर नवोदय विद्यालय के स्काउट के छात्र-छात्रा व स्थानीय लोगों ने तपा पहाड़ी की चढ़ाई प्रारंभ की. चंदनडीह की ओर से चढ़ाई प्रारंभ की गयी. पर्वतारोहण करने वालों में वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, नागेंद्र बैठा, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार प्रियदर्शी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गार्डविल कुजूर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव आदि शामिल थे. उपायुक्त ने पहाड़ी की चोटी पर मतदाता ध्वज फहराया. ध्वज पर वोट फॉर लातेहार अंकित था. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए कई आयोजन किये जा रहे हैं. उन्होंने 25 नवंबर को बिना किसी लालच व प्रलोभन में पड़े मताधिकार का प्रयोग करने की अपील मतदाताओं से की. एंबुलेंस की व्यवस्था थी तपा पहाड़ की चढ़ाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी थी. उपायुक्त के निर्देश पर एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की व्यवस्था की गयी थी. प्रशासन द्वारा वोट फॉर लातेहार एवं इवीएम बटन दबाना है, काली स्याही लगाना है…अंकित टी शर्ट का वितरण किया गया.
तपा पहाड़ी पर लहराया मतदाता ध्वज, डीसी ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील
लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारियों ने तपा की पहाड़ी पर मतदाता ध्वज फहरा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. शनिवार की सुबह आठ बजे उपायुक्त, अधिकारियों, जवाहर नवोदय विद्यालय के स्काउट के छात्र-छात्रा व स्थानीय लोगों ने तपा पहाड़ी की चढ़ाई प्रारंभ की. चंदनडीह की ओर से चढ़ाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement