लातेहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में निकाला गया चलंत लोक अदालत शुक्रवार को मनिका प्रखंड के करमाही गांव पहुंचा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के 146 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए एलपीओ मनोज कुमार ने बाल शिक्षा अधिकार कानूनों के संबंध मंे जानकारी दी.
उन्होंने प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया. पीएलवी शिव प्रसाद यादव ने भी कई जानकारी दी. बाल शिक्षा, बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम व लीगल एड से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया.