फ्लायर…किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया5- एसडीएम शांतनु कुमार अग्रहरिप्रतिनिधि, लातेहारआसन्न विधानसभा चुनाव में लातेहार विस क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 10 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि नौ प्रत्याशियों में एक जुगलाल मांझी निर्दलीय हैं. उन्हें बैलून सिंबल दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि विस क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. लातेहार विस क्षेत्र के 486 मतदान केंद्रों में सबसे पहले मतदान करनेवाले मतदाता को सम्मानित किया जायेगा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को जिला स्टेडियम में वोट फॉर लातेहार मेला का आयोजन किया जायेगा. मेले में हस्ताक्षर अभियान के अलावा पेंटिंग, रंगोली, खो-खो, कुरसी रेस व 100 मीटर की दौड़ होगी. जबकि 16 नवंबर को सभी विद्यालयों में बाल संसद एवं 20 नवंबर को मतदाता जागरूकता को लेकर कैंडल मार्च निकाला जायेगा.ये हैं चुनाव मैदान मेंनामपार्टीचुनाव चिह्नदिगंबर रामबसपाहाथीवृजमोहन रामभाजपाकमल फूलश्रवण पासवानसीपीआइहसुआ बालीमोहन गंझूझामुमोतीर-धनुषप्रकाश रामझाविमोकंघीविजय कुमारराजदलालटेनआशीष कुमारसपासाइकिलतुलसी रामभासपाकैंचीजुगलाल मांझीनिर्दलीयबैलून
1…चुनावी समर में हैं नौ प्रत्याशी
फ्लायर…किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया5- एसडीएम शांतनु कुमार अग्रहरिप्रतिनिधि, लातेहारआसन्न विधानसभा चुनाव में लातेहार विस क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 10 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि ने अपने कार्यालय वेश्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement