27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूर्नामेंट का खिताब शिवाटोली को

19 चांद 5 : पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अतिथि. बिशप जॉर्ज सोपेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट चंदवा. स्थानीय ख्रीस्त राजा मध्य-उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे बिशप जॉर्ज सोपेन मेमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को जेवियर नगर (लातेहार) व शिवा टोली (चंदवा) के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक परिणाम नहीं निकलने […]

19 चांद 5 : पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अतिथि. बिशप जॉर्ज सोपेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट चंदवा. स्थानीय ख्रीस्त राजा मध्य-उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे बिशप जॉर्ज सोपेन मेमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को जेवियर नगर (लातेहार) व शिवा टोली (चंदवा) के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक परिणाम नहीं निकलने पर अतिरिक्त समय दिया गया. जिसमें शिवाटोली ने लातेहार को 1-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि के रूप में पल्ली पुरोहित फा. वीर चंद (लातेहार), संत जेवियर अकादमी लातेहार के फा. सिलेस्टिन डुंगडुंग के अलावे फा. मोरिश टोप्पो (चंदवा) व फा. सिरील मौजूद थे. फा. वीर चंद ने विजेता व उप विजेता टीम को एक -एक खस्सी, फुटबॉल व शील्ड दियाय तृतीय स्थान पर रहे सेनहा क्लब व चतुर्थ स्थान पर रहे देवी मंडप महुआमिलान को एक -एक फुटबॉल दिया गया. रेफरी मजीद आलम (मैक्लुस्कीगंग) थे. इस अवसर पर कैथोलिक युवा सभा के सुमन सुनील सोरेंग के अलावे सुनील टोप्पो, कुलदीप लकड़ा, राजेश लकड़ा, जेम्स केरकेट्टा, तेलेस्फोर डुंगडुंग, बिनेश्वर उरांव, सिप्रियन टोप्पो, स्टीफन मिंज व इम्तियाज अंसारी समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें