19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आश्रम गर्ल्स स्कूल की 15 छात्राएं बीमार, लापरवाही का आरोप

गवर्नमेंट आश्रम गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मनिका की लगभग 15 छात्राएं अचानक बीमार हो गयी. शुक्रवार की सुबह सभी छात्राओं को उपचार के लिए सदर अस्पताल लातेहार लाया गया.

लातेहार. गवर्नमेंट आश्रम गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मनिका की लगभग 15 छात्राएं अचानक बीमार हो गयी. शुक्रवार की सुबह सभी छात्राओं को उपचार के लिए सदर अस्पताल लातेहार लाया गया. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने छात्राओं के लिए अलग से काउंटर बनाकर पर्ची काटने की व्यवस्था की. इसके बाद डॉक्टर रुचिका वर्मा ने सभी छात्राओं का इलाज किया. जानकारी के अनुसार छात्राएं वायरल फीवर से पीड़ित थीं. सूचना मिलने पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य कुंदन गोपाल और रश्मि प्रिया अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से बात की. कुंदन गोपाल ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में सीक रूम नहीं होने के कारण बीमार छात्राओं को स्वस्थ छात्राओं के साथ रखा जा रहा है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो और भी छात्राएं बीमार हो सकती हैं. बताया गया कि विद्यालय में वर्तमान में 157 छात्राएं पढ़ रही हैं. इनके लिए रहने हेतु लगभग 20 कमरों वाली अलग बिल्डिंग और पठन-पाठन के लिए मात्र चार कमरे उपलब्ध हैं. विद्यालय में कुल छह शिक्षक कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel