21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: लातेहार के बारेसाढ़ थाने पर नक्सली हमला

गारू (लातेहार) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने शनिवार रात करीब 11 बजे गारू प्रखंड स्थित नवनिर्मित बारेसाढ़ थाने पर हमला किया. 150-200 की संख्या में माओवादियों ने तीन तरफ से थाने को घेर लिया था. थाना में तैनात आइआरबी तीन इको कंपनी के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस के अनुसार, […]

गारू (लातेहार) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने शनिवार रात करीब 11 बजे गारू प्रखंड स्थित नवनिर्मित बारेसाढ़ थाने पर हमला किया. 150-200 की संख्या में माओवादियों ने तीन तरफ से थाने को घेर लिया था. थाना में तैनात आइआरबी तीन इको कंपनी के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की.

पुलिस के अनुसार, माओवादियों ने 400-500 राउंड व पुलिस ने 100 – 125 राउंड फायरिंग की. पुलिस ने रॉकेट लांचर, एची बम व यूवीजीएल बम भी चलाये. माओवादियों ने रुक-रुक कर दो बजे रात तक गोली चलायी. दबाव बढ़ता देख माओवादी पीछे हटने पर बाध्य हो गये. पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने दो-तीन नक्सलियों को जख्मी हालत में भागते देखा. थाने की चहारदीवारी के कारण पुलिस को कोई क्षति नहीं पहुंची. रविवार की सुबह थानेदार बीपी महतो, सीआरपीएफ 218 सी कंपनी के सहायक कमांडेट नवीन, आइआरबी के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो के नेतृत्व में आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया.

* पुलिस की गोली से केन बम फटा : नक्सली दस्ते ने जंगलों से निकल कर बारेसाढ़ थाना को घेर लिया. इसकी भनक लगते ही थाने के संतरी ने इसकी सूचना सिविल जमादार उपेंद्र कुमार महतो को दी. पुलिस सतर्क हो गयी. माओवादियों ने तीन तरफ से थाना को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी. थाना प्रभारी बीपी महतो के नेतृत्व में पुलिस बल ने भी जवाबी फायरिंग की.

माओवादियों ने पहले गेट नंबर एक को लक्ष्य कर फायरिंग की. इससे पहले थाने से करीब 200 फीट की दूरी पर स्थित रिहाइशी क्षेत्र से एक घंटे तक गोलीबारी की. माओवादी मुख्य सड़क के किनारे स्थित दिलेश्वर सिंह, समलू उरांव, रामदास यादव, मिठला उरांव व परदेशी घासी के घर की आड़ लेकर फायरिंग कर रहे थे. पुलिस फायरिंग में माओवादी द्वारा रखा गया केन बम ब्लास्ट कर गया. पुलिस के मुताबिक, थाने के पूरब-दक्षिण दिशा की ओर स्थित टेटूक नदी के किनारे आइआरबी के मोरचा नंबर दो की ओर माओवादियों का भारी संख्या में जमावड़ा था. रविवार की सुबह पुलिस ने थाने के आसपास तलाशी ली. दर्जनों खोखे, जिंदा कारतूस, छाता, क्षतिग्रस्त केन बम व पानी के बोतल बरामद हुए. इस घटना से क्षेत्र में दहशत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel