18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 साल के सुतव ऋजु बोराल ने रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

14 साल के सुतव ऋजु बोराल ने रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

लातेहार. महज 14 वर्ष की उम्र में सुतव ऋजु बोराल ने ऐसे कारनामे कर दिखाये हैं, जो बड़े-बड़ों के लिए भी मिसाल बन गये हैं. आठ साल की उम्र में उसने 18 किमी साइकिल चलाकर पलामू से बेतला तक का सफर तय किया था. इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए अब तक स्टेट लेवल पर पांच स्वर्ण पदक जीत चुका है. उसका सबसे बड़ा कीर्तिमान गंगोत्री से गंगाजल लेकर साइकिल से दो हजार किमी की दूरी तय कर देवघर पहुंच जलार्पण करना रहा. इसी उपलब्धि के लिए 2025 में उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. गुरुवार को रांची से पलामू जाते समय जब वह प्रखंड परिसर के समीप पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उसके जज्बे की सराहना करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. परंपरा और उमंग के बीच चंदवा में धूमधाम से मनाया गया करमा पर्व

फोटो : 4 चांद 6 : करमा की पूजा करते लोग.

चंदवा़ प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भाई-बहन के प्रेम का त्योहार करमा पर्व बुधवार की शाम धूमधाम व शांतिपूर्वक मनाया गया. शहर के प्रखंड कॉलोनी, सरोज नगर, कुसुमटोली, धोबी टोला, हरैया समेत अन्य गांव-टोलो के सभी अखाड़ों में करम की डाल की बहनों ने विधि सम्मत पूजा-अर्चना की. परंपरागत परिधान में महिला-पुरुष व युवतियों ने जमकर झूमर नाचा. अखाड़ों में देर रात तक डीजे पर लोग नाचते दिखे. कई अखाड़ों में ढोल, नगाड़ा व मांदर के साथ गीत गाकर लोग झूमर करते रहे. गुरुवार की सुबह विधि-विधान से करमा का गीत गाकर करम की डाल को विसर्जित किया गया. इस दौरान प्रखंड प्रशासन की ओर से तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल मुस्तैद दिखी. सीओ सुमित कुमार झा पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार के नेतृत्व में करम डाली विसर्जन पर चौकसी बरती गयी. विसर्जन के बाद गुरुवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel