लातेहार. महज 14 वर्ष की उम्र में सुतव ऋजु बोराल ने ऐसे कारनामे कर दिखाये हैं, जो बड़े-बड़ों के लिए भी मिसाल बन गये हैं. आठ साल की उम्र में उसने 18 किमी साइकिल चलाकर पलामू से बेतला तक का सफर तय किया था. इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए अब तक स्टेट लेवल पर पांच स्वर्ण पदक जीत चुका है. उसका सबसे बड़ा कीर्तिमान गंगोत्री से गंगाजल लेकर साइकिल से दो हजार किमी की दूरी तय कर देवघर पहुंच जलार्पण करना रहा. इसी उपलब्धि के लिए 2025 में उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. गुरुवार को रांची से पलामू जाते समय जब वह प्रखंड परिसर के समीप पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उसके जज्बे की सराहना करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. परंपरा और उमंग के बीच चंदवा में धूमधाम से मनाया गया करमा पर्व
फोटो : 4 चांद 6 : करमा की पूजा करते लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

