उपायुक्त ने कबूतर उड़ा कर दिया शांति का संदेश
Advertisement
खेल जीवन को नया आयाम देगा
उपायुक्त ने कबूतर उड़ा कर दिया शांति का संदेश लातेहार : समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला खेल स्टेडियम में दो दिवसीय खेलोत्सव की शुरुआत की गयी. उपायुक्त जिशान कमर ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद झंडोत्तोलन एवं कबूतर उड़ा कर खेलोत्सव 2020 का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि खेल […]
लातेहार : समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला खेल स्टेडियम में दो दिवसीय खेलोत्सव की शुरुआत की गयी. उपायुक्त जिशान कमर ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद झंडोत्तोलन एवं कबूतर उड़ा कर खेलोत्सव 2020 का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि खेल जीवन को नया आयाम देगा. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है लेकिन जो खिलाड़ी हार के बाद भी अपने मनोबल को बनाये रखता है वही भविष्य में जीत की मंजिल पाने में कामयाब होता है.
उन्होंने सभी बच्चों को पूरी ईमानदारी से खेल को खेलने एवं जीवन में आगे बढ़ कर जिला,राज्य एवं देश का नाम रोशन करने को प्रेरित किया. डीएसइ छठु विजय सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बच्चें शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत होंगे तभी उनका सार्वांगीण विकास होगा. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने बताया किया राज्य परियोजना के निर्देश पर खेलोत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है. विगत पांच और छह फरवरी को प्रखंड स्तर पर आयोजित विजेता प्रतिभागियों को ही जिला स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल कराया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अव्वल होगा वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा.
मौके पर समाजसेवी सरयू सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम प्रसाद राम, भरत प्रसाद, एडीपीओ अशोक कुमार, एपीओ रोज मिंज, संजय कुमार, संतोष कुमार, सुरेंद्र भगत, बंसती रीता टोप्पो, पंकज कुमार,सुबोध कुमार,अख्तर समेत कई शिक्षक व प्रतिभागी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement