23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सह चालक ही निकला चालक का हत्यारा

लातेहार : गत 25 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पोरो झरिया से चालक रोहित राज (भरमटोली, बारियातू, रांची) का शव बरामद किया गया था. पुलिसिया तहकीकात में पता चला कि उसके साथ सह चालक के रूप में चल रहे सुमीत मुंडा (मधुकुम, सुखदेव नगर, रांची) ने ही उसकी हत्या की थी. इसका […]

लातेहार : गत 25 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पोरो झरिया से चालक रोहित राज (भरमटोली, बारियातू, रांची) का शव बरामद किया गया था. पुलिसिया तहकीकात में पता चला कि उसके साथ सह चालक के रूप में चल रहे सुमीत मुंडा (मधुकुम, सुखदेव नगर, रांची) ने ही उसकी हत्या की थी. इसका खुलासा पुलिस उपाधीक्षक डॉ कैलाश कुमार करमाली ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में किया.

श्री करमाली ने बताया कि घटना के दिन दोनों एक पिक अप वैन ले कर डालटनगंज गये थे. वहां 450 रुपये के भाड़ा बंटवारे को ले कर दोनों में झगड़ा हुआ था. इसके बाद सह चालक सुमित ने डालटनगंज में ही एक छुरा ले कर छुपा लिया था. इसके बाद जब वे डालटनगंज से लातेहार थाना क्षेत्र के उदयपूरा गांव जंगल पहुंचा तो शौच जाने के बहाने पिकअप वाहन रूकवाया.
इसके बाद वह काफी देर तक शौच के नाम पर जंगल में रहा. इसी क्रम में उसने चालक रोहित को जंगली फल तोड़ने के बहाने जंगल में बुलाया और वहां उसके पहुंचते ही वह उसके गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद सीने में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी. डीएसपी श्री करमाली ने बताया कि सुमित मुंडा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उसकी मां की तबीयत खराब थी, उसके इलाज के लिए उसने रोहित राज से पैसे मांगें थे. नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने कांड के उदभेदन के लिए एक टीम गठित किया था. जिसमें सदर थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता, पुअनि सरज कुमार, प्रशिक्षु अनि आशुतोष कुमार व महिला आरक्षी अंजली कुमारी शामिल थे. सुमीत मुंडा के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें