बालूमाथ : पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना पर पर बालूमाथ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रखंड अंतर्गत सिरम-भगीया गांव में छापेमारी अभियान चला कर दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया. इनमें रोहित उरांव (पिता- बुगलू उरांव, भगीया, बालूमाथ) व भरत बैठा (पिता- भोला बैठा, ग्राम- तुतुलो, थाना नरकोपी) शामिल हैं. बालूमाथ थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि सूचना के बाद एएसआइ बहादुर महतो के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.
Advertisement
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
बालूमाथ : पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना पर पर बालूमाथ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रखंड अंतर्गत सिरम-भगीया गांव में छापेमारी अभियान चला कर दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया. इनमें रोहित उरांव (पिता- बुगलू उरांव, भगीया, बालूमाथ) व भरत बैठा (पिता- भोला बैठा, ग्राम- तुतुलो, थाना नरकोपी) शामिल हैं. बालूमाथ […]
निशानदेही के बाद गुरुवार को भगीया मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार भरत बैठा को दबोचा गया. पूछताछ में पता चला कि वह जिस बाइक पर सवार था, वह बाइक चोरी की थी. भरत की निशानदेही पर रोहित उरांव के घर के समीप झाड़ी में छुपा कर रखी गयी पांच बाइक बरामद की गयी. सभी चोरी की बाइक में (जेएच-02एजी-5089), (जेएच-0एबी-7581), (जेएच-01सीडी-7272), (जेएच-01एएम-2176), (जेएच-02एभी-4354) व (जेएच-01बीके-7999) शामिल हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि सभी बाइक रांची व लोहरदगा जिले से चोरी कर बालूमाथ के ग्रामीण क्षेत्रों में बेची जाती थी. चोरों ने बताया कि चोरी की बाइक आठ से 10 हजार रुपये में यहां के लोगों के बीच खपाया जाता था. पुलिस को चोरों से और भी जानकारी मिली है. अन्य चोरी की बाइक की सूचना की मिली है.
इसे गुप्त रखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक कुमार अश्विनी, संजय, रतन, प्रदीप वर्मा, जयदीप बोस, शुभम कुमार सिंह, कुंदन कुमार, गगन ठाकुर आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement