29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्क्यू कर बचाये गये पांच लड़की समेत छह नाबालिग

रांची रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन के इंतजार में बैठे थे सभी लातेहार : सरकार द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. बावजूद इसके जिले में मानव तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू कर छह नाबालिगों को लातेहार लाया गया. इनमें […]

रांची रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन के इंतजार में बैठे थे सभी

लातेहार : सरकार द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. बावजूद इसके जिले में मानव तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू कर छह नाबालिगों को लातेहार लाया गया. इनमें पांच लड़की व एक लड़का है. लड़कियों की उम्र 12 से 14 वर्ष एवं लड़का की उम्र 10 वर्ष है.
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि इन नाबालिगों को प्रलोभन दे कर बड़े शहरों में काम के लिए दलालों द्वारा ले जाया जा रहा था. सभी शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन में किसी ट्रेन के इंतजार में बैठे थे. इसी बीच रांची रेलवे चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों की नजर इन बच्चों पर पड़ी. उन्होंने बच्चों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि किसी मानव तस्कर द्वारा इन बच्चों को काम के लिए बाहर भेजा जा रहा है.
बच्चों ने बताया कि वे लातेहार जिले के रहने वाले हैं. टीम द्वारा सभी नाबालिगों को रेस्क्यू कर रांची प्रेम आश्रम एवं बाल आश्रम, रांची ले जाया गया. हालांकि इस दौरान कोई भी मानव तस्कर हाथ नहीं लगा. रेलवे चाइल्ड लाइन रांची के टीम ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी,लातेहार रीना कुमारी को इसकी सूचना दी.
श्रीमती कुमारी द्वारा इन सभी बच्चों का सत्यापन करने के बाद बच्चों को सोमवार को रांची से लातेहार लाया गया है. इन बच्चों में महुआडांड़ प्रखंड के परहा टोली, ओरसा चिरो पाट, नेतरहाट के हरखू टोला, छिपादोहर व चंदवा प्रखंड के तूपी गांव की एक-एक नाबालिग लड़की तथा तूपी गांव का एक नाबालिग लकड़ा शामिल है. नाबालिग लड़कियों को गुरुकुल तथा नाबालिग लड़के को रोज बाल गृह,लातेहार में रखा गया है.
श्रीमती कुमारी ने बताया कि बच्चों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बच्चे सौंप दिये जायेंगे. सभी लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें