लातेहार : सदर अस्पताल में प्रसव के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा महिला से अवैध रुपये लेने के मामले में स्पष्टीकरण के बाद उपाधीक्षक डाॅ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी है. इस संबंध में डाॅ श्रीवास्तव ने बताया कि मामला तो गंभीर है.
प्रथम नजर में एएनएम पूनम खलखो, पूनम कुमारी, ए ग्रेड नर्स अजीता कुजूर व महिला कक्ष की सेविका अनिता देवी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी है, जिसमें सदर अस्पताल के डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद, डाॅ जमील व महिला चिकित्सक डाॅ दीपशिखा शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि जांच टीम को तीन दिन में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. सिविल सर्जन डाॅ एसपी शर्मा ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अस्पताल उपाधीक्षक से जांच टीम बनाने को कहा गया है. जांच में दोषी पाये जाने पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई जी जायेगी. क्या था मामला: सदर प्रखंड के धनकारा पंचायत के सुनील उरांव की पत्नी देवंती देवी का प्रसव 16 दिसंबर को सदर अस्पताल में हुआ था.
देवंती ने एक पुत्री को जन्म दिया. इसके बाद बुधवार को एएनएम, ए ग्रेड नर्स व सेविका उनके परिजनों से पैसे की डिमांड करने लगीं. देवंती ने पैसे देने से असमर्थता जतायी, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला से बिना पैसे के छुट्टी नहीं देने की बात कही. इसके बाद देवंती के परिजनों ने घर में रखे धान व मकई को बेच कर रुपये लाकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया, तब देवंती को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी.