लातेहार : राजद, लातेहार की एक बैठक जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता में जिला राजद कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव में लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया गया.
मौके पर जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि लातेहार विधानसभा से महागठबंधन के घटक झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम एवं मनिका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के समर्थन में कार्य कर उन्हें जीत दिलाना है. प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं को महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है.
मौके पर मोहर सिंह यादव,कन्हाई पासवान, अजय कुमार चौधरी, देववंश यादव, गंगाधर यादव, रामनाथ यादव, प्रमोद कुमार पासवान, श्यामसुंदर यादव, आलोक कुमार यादव, संजय यादव, मनोज कुमार यादव आदि मौजूद थे.