बालूमाथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाये थे, जवाब में लातेहार उवि की टीम मात्र 54 रन ही बना सकी
लातेहार : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्टेडियम में आयोजित स्कूली लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालूमाथ उच्च विद्यालय ने लातेहार उच्च विद्यालय को 43 रन से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालूमाथ उच्च विद्यालय निर्धारित ओवरों में मात्र 97 रन ही बना सकी.
बालूमाथ की ओर से मिथलेश कुमार ने 23 व सोनू भगत ने 20 रनों का योगदान दिया. उच्च विद्यालय लातेहार की ओर से बबलू प्रजापति ने चार तथा प्रांजल रंजन ने दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालक उच्च विद्यालय लातेहार की टीम मात्र 54 रनों पर ढेर हो गयी. लवकुश ने सर्वाधिक 14 रन बनाये. हाई स्कूल बालूमाथ की ओर से आशीष ने छह ओवर चार रन देकर दो विकेट लिये. जबकि राजन ने तीन, दिनेश व मिथिलेश ने दो दो विकेट चटकाये. अंपायर की भूमिका में जितेंद्र , प्रतीक आनंद तथा स्कोरर राजीव रंजन थे.