राजद प्रखंड कमेटी का विस्तार
मनिका : शिव मंदिर, पचपेड़ी परिसर में राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में उमेश यादव, कुंवर राम, कुदुस मियां, जयशंकर उरांव को प्रखंड उपाध्यक्ष, नरेश राम, बलमू पासवान, विमलेश यादव व अमिताभ बच्चन तूरी को प्रखंड सचिव, […]
मनिका : शिव मंदिर, पचपेड़ी परिसर में राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में उमेश यादव, कुंवर राम, कुदुस मियां, जयशंकर उरांव को प्रखंड उपाध्यक्ष, नरेश राम, बलमू पासवान, विमलेश यादव व अमिताभ बच्चन तूरी को प्रखंड सचिव, गुलाब यादव को महासचिव, विनोद यादव को कोषाध्यक्ष, सूर्यदेव सिंह चेरो को संयोजक, शिव यादव को मीडिया प्रभारी, सबीना बीवी को महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है.
जबकि देववंश यादव, सूर्यदेव सिंह, अनिल विश्वकर्मा एवं दामोदर यादव को आमंत्रित सदस्य बनाया गया. मौके पर जितेंद्र यादव ने कहा कि राजद पार्टी सामाजिक न्याय एवं गरीबों की हितैषी है. यही कारण है कि आज भी लोगों का राजद से काफी अपेक्षाएं हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हें भी पार्टी में कार्यभार को सौंपा जा रहा है बखूबी से अपने कार्यों का निर्वह्न करेंगे. मौके पर राजद के बसंत राम समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










