भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास से मना
लातेहार :भैया दूज (गोधन) मंगलवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर महिलाओं को सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करते देखा गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगा कर उनकी लंबी उम्र की कामना की.
महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय एवं नेतरहाट समेत आसपास के क्षेत्र में भैया दूज का पर्व श्रद्धा और प्रेम के साथ मनाया गया. पुजारी दयानंद शर्मा ने बताया कि भाई दूज को लेकर यह मान्यता प्रचलित है कि भाई को तिलक लगाकर प्रेम पूर्वक भोजन कराने से परस्पर तो प्रेम बढ़ता ही है, भाई की उम्र भी लंबी होती है.
बरवाडीह/गारू. बरवाडीह एवं गारू प्रखंड में मंगलवार को भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर में बहनों ने अपने-अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर सामूहिक से पूजा अर्चना की.
चंदवा. कार्तिक मास शुल्क पक्ष द्वितीया तिथि को मनाये जाने वाले भाई दूज का त्योहार पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने यम देवता से भाई की रक्षा, सुख-समृद्धि व लंबी उम्र की कामना की. इससे पूर्व सुबह से ही बहनों ने भाई को तिलक लगाकर खुशहाल जीवन की मन्नत मांगी. यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. गोधन पूजा के साथ ही छठ महापर्व के मनोरम गीत गूंजने लगे हैं.