27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 हजार के बदले दी जा रही 25-30 हजार रुपये की गायें

जिले के 183 टाना भगत परिवारों को चार-चार गायें देने की योजना पहले चरण में एक टाना भगत परिवार को दी जा रही हैं दो गायें लातेहार : टाना भगतों को कामधेनु डेयरी फॉर्मिंग आय समृद्धि योजना के तहत दी जानेवाली गाय की गुणवत्ता पर कई टाना भगतों ने सवाल उठाये हैं. जिला मुख्यालय के […]

जिले के 183 टाना भगत परिवारों को चार-चार गायें देने की योजना

पहले चरण में एक टाना भगत परिवार को दी जा रही हैं दो गायें
लातेहार : टाना भगतों को कामधेनु डेयरी फॉर्मिंग आय समृद्धि योजना के तहत दी जानेवाली गाय की गुणवत्ता पर कई टाना भगतों ने सवाल उठाये हैं. जिला मुख्यालय के गव्य विकास कार्यालय के समीप लगाये गये पशु मेला में आये टाना भगतों में महेंद्र टाना भगत व नरेश टाना भगत ने कहा कि सरकार द्वारा एक टाना भगत परिवार को शत प्रतिशत अनुदान पर चार गायें देने की योजना है. पहले चरण में एक टाना भगत परिवार को दो गाय दी जा रही है, जिसकी लागत एक लाख 10 हजार रुपये है.
टाना भगतों ने कहा कि मेला में लगायी गयी एक गाय की अधिकतम कीमत 25 से 30 हजार रुपये है लेकिन उनसे 55 हजार रुपये प्रति गाय का भुगतान खाता के माध्यम से लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गव्य विकास विभाग द्वारा यह भी कहा गया कि अगर अभी गाय की खरीदारी नहीं करते हैं तो राशि लैप्स हो जायेगी. इस भय से टाना भगत कम गुणवत्ता वाली गायें खरीदने को विवश हैं.
183 टाना भगतों को दी जायेगी दुधारू गाय : कामधेनु डेयरी फॉर्मिंग आय समृद्धि योजना के तहत जिले के 183 परिवारों को चार-चार दुधारू गाय दिये जाने की योजना है. एक परिवार को दो लाख 95 हजार 800 रुपये गाय खरीदने के लिए उनके खाते में दी जायेगी. इस मद से टाना भगतों को गाय का शेड एवं गायों के बीमा का प्रीमियम राशि का भी भुगतान करना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल ने बताया कि टाना भगतों की आय वृद्धि योजना के तहत गाय दी जा रही है. सरकार द्वारा गाय खरीदारी के लिए सीधे उनके खाते में राशि भेज दी गयी है. टाना भगत मेला में अपनी पसंद की गाय खरीद सकते हैं, इसमें किसी प्रकार का कोई दबाव या हस्तक्षेप विभाग का नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें