लातेहार : जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 27 नवंबर को दीपावली पारंपरिक तरीके से मनायी जायेगी. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने भगवान गणेश व लक्ष्मी की पूजा के लिए पूरी तैयारी कर ली है. शहर के प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है, हालांकि बुधवार से रुक रुक कर हो रही बारिश ने तैयारी में खलल अवश्य डाला है. शनिवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन आकाश में बादल छाये रहे. इधर, लगातार बारिश के कारण बाहर की मंडियों से सब्जी नहीं आ पा रही है, जिसके कारण सब्जियों के दाम में काफी इजाफा हुआ है.
Advertisement
लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की जायेगी
लातेहार : जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 27 नवंबर को दीपावली पारंपरिक तरीके से मनायी जायेगी. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने भगवान गणेश व लक्ष्मी की पूजा के लिए पूरी तैयारी कर ली है. शहर के प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है, हालांकि बुधवार से रुक […]
30 से 500 रुपये तक की प्रतिमाएं हैं उपलब्ध
शहर के चौक चौराहों पर गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमाओं की दुकानें सज गयी हैं. बाजार में 30 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की प्रतिमाएं उपलब्ध हैं. कुम्हारों के यहां मिट्टी के दीये 80 से 100 रुपये सैकड़ा एवं करंज का तेल 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं.
420 रुपये प्रति किलो तक के लड्डू बाजार में
दीपावली में भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाया जाता है. यही कारण है कि शहर के मिष्ठान भंडारों में लड्डूओं के भाव आसमान पर हैं. मिठाई दुकानों में 120 रुपये से लेकर 420 रुपये प्रति किलो तक के लड्डू उपलब्ध हैं. घी के लड्डूओं की कीमत 380 से 420 रुपये प्रति किलो है.
पटाखों की दुकानें सजीं
शहर के चौक चौराहों में कई पटाखों की दुकानें सजी हैं. इन दुकानों पर बच्चों की खासी भीड़ देखी जा रही है. दुकानों में पांच रुपये की फूलझरी से ले कर 100 रुपये पीस वाले रॉकेट बिक रहे हैं.
बरवाडीह. दीपावली को लेकर शनिवार को बाजार में रौनक रही. लगातार तीन-चार दिनों से मौसम खराब रहने के बाद शनिवार को लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली और लोग अपने घरों से निकले. दीपावली की सजावट के सामान के अलावा लक्ष्मी व गणेश जी की मूर्तियां बाजार में सजी हैं. आतिशबाजी व खिलौनों की दुकानों में बच्चों की खासी भीड़ है. प्रखंड मुख्यालय के अलावा सरयू, बारेसाढ़ एवं कबरी के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है.
चंदवा : प्रखंड के देवनदीया गांव में भी लक्ष्मी पूजा की तैयारी शुरू है. पहली बार प्रतिमा स्थापित कर इस गांव में मां लक्ष्मी की पूजा की जा रही है. स्थानीय युवाओं में उत्साह का माहौल है. पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा समिति के लोगों ने बताया कि दीपावली के दिन शाम में पूजा की जायेगी. इसी दौरान गांव में मेला का आयोजनभी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement