28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों से परिजनों की हुई झड़प

लातेहार : जिला मुख्यालय के मंडल कारा में शुक्रवार को जेल में तैनात पुलिसकर्मी एवं बंदियों के परिजनों के बीच झड़प होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जानकारी के अनुसार देवघर जेल से प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बबुआ सिंह को लातेहार मंडल कारा में शिफ्ट किया गया है. बबुआ सिंह के परिजन […]

लातेहार : जिला मुख्यालय के मंडल कारा में शुक्रवार को जेल में तैनात पुलिसकर्मी एवं बंदियों के परिजनों के बीच झड़प होने का समाचार प्राप्त हुआ है. जानकारी के अनुसार देवघर जेल से प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बबुआ सिंह को लातेहार मंडल कारा में शिफ्ट किया गया है.

बबुआ सिंह के परिजन शुक्रवार को वकालतनामा पर हस्ताक्षर करवाने के लिए मंडल कारा पहुंचे थे. मुख्य द्वार के समीप तैनात पुलिस कर्मियों से उन्होंने वकालतनामा अंदर ले जा कर हस्ताक्षर करवाने की बात कही. लेकिन तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें यह कह उन्हें अंदर नहीं जाने दिया कि अधिवक्ता के मुंशी के माध्यम से ही वकालतनामा अंदर ले जाया जा सकता है.

इस पर परिजनों ने विरोध जताया और पुलिस कर्मियों को काफी खरी खोटी सुनाई बावजूद उन्हें अंदर जा कर हस्ताक्षर नहीं कराने दिया गया. बाद में एक अधिवक्ता के मुंशी के द्वारा हस्ताक्षर करवाया गया. इस संबंध में एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से देवघर से आये कैदी बबुआ सिंह के परिजन मंडल कारा के मुख्य द्वार पर पुलिस कर्मियों के साथ हंगामा कर रहे थे.

बाद में सभी को वहां से हटा दिया गया. ज्ञात हो कि मंडल कारा में बंदियों के परिजनों से नाजायज राशि ले कर वकालतनामा एवं अन्य कागजातों से साइन कराया जाता है. पूर्व में भी प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें