बारियातू : शायं शाखा परिसर में रविवार की देर शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों के बीच कबड्डी, खोखो, हनुमान छू, गणेश छू, हवाई जहाज छू जैसी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसके बाद भगवा ध्वज लगा कर स्वयंसेवकों ने प्रणाम किया. खंड कार्यवाह सत्येंद्र प्रसाद ने अतिथियों का परिचय करवाया.
दक्षिण बिहार के संघ प्रचारक धर्म जागरण के बिनोद जी ने देशभक्ति न हिंदू, न मुसलमान के लिए, जीना है तो जीये हिंदुस्तान के लिए का सामूहिक गीत प्रस्तुत किये. झारखंड प्रांत के धर्म जागरण के शिव मूर्ति जी ने कहा कि सत्य बोलना ही धर्म है. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है. इस दिन अमृत की बारिश होती है. कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना के बाद सभी स्वयंसेवकों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर पलामू विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा, रांची महानगर के धर्म जागरण के शरद जी, पलामू धर्म जागरण के पंकज, पवन कुमार, मदन प्रसाद, अरविंद प्रसाद, बसंत कुमार, लक्ष्मण ठाकुर, झूलन प्रसाद, राजेश, अमित कुमार, विकास कुमार, प्रदीप उरांव, बादल, लाल बाबू, अमरदीप, सचिन, शौर्य, सिद्धार्थ आदि मौजूद थे.