महुआडांड़ : सोहरपाठ पंचायत के सोहर गांव में बीएसएनएल टावर के समीप महुआडांड़ से रांची जाने वाले मुख्य मार्ग एसएच नौ के किनारे 11 हजार वोल्ट का तार व पोल चार माह से गिरा हुआ है. इसके बावजूद इसका सुध लेनेवाला कोई नहीं है. पोल व तार उठाने के लिए बिजली विभाग की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है.
सड़क के किनारे पोल व तार गिरने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस संबंध में बिजली मिस्त्री प्रेम पांडेय ने बताया कि सोहरपाठ पंचायत में बिजली का काम कर रहे संवेदक द्वारा अभी तक काम पूरा कर विभाग को रिपोर्ट नहीं की गयी है. इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों का रांची से महुआडांड़ आना-जाना लगा रहता है.