मनिका : विधायक हरिकृष्ण सिंह ने प्रखंड के बरबैया बाजारप्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द्र व भाईचारा बढ़ता है.
इससे पूर्व दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद, लव कुमार दुबे, राहुल कुमार, मंदीप कुमार, अमित राय व वकील प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिये. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.