मनिका : थाना क्षेत्र के बरियातू गांव निवासी राजेश सिंह पर छिपादोहर निवासी बासुदेव सिंह ने दहेज के खातिर उसकी बहन फूलमनी देवी (24) की हत्या कर देने का अारोप लगाया है. बासुदेव सिंह ने मनिका थाना में दर्ज नामजद प्राथमिकी में बताया है कि उसकी बहन की शादी राजेश सिंह से हुई थी.
राजेश सिंह दहेज में मोटरसाइकिल लाने के लिए हमेशा उसकी बहन फूलमनी को प्रताड़ित किया करता था और छह अक्तूबर को मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. वहीं, फूलमनी के ससुरालवालों का कहना है कि राजेश सिंह बाहर कमाने गया था. शनिवार को जब घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. लड़ाई-झगड़े में फूलमनी ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.