28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलवरण कर मां का किया गया आह्वान

लातेहार : शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पांच अक्तूबर को शहर के सभी दुर्गापूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे. पूजा समितियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इससे पहले षष्टी तिथि को बेलवरण कर मां का आह्वान किया गया. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, राजा दुर्गाबाड़ी, काली मंदिर दुर्गा […]

लातेहार : शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पांच अक्तूबर को शहर के सभी दुर्गापूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे. पूजा समितियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इससे पहले षष्टी तिथि को बेलवरण कर मां का आह्वान किया गया. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, राजा दुर्गाबाड़ी, काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति, प्रखंड एवं वन परिसर में भी आकर्षक पंडाल व भव्य मूर्ति बना कर पूजा की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा नवयुवक संघ द्वारा नेपाल के मनोकामना मंदिर का प्रारूप बनाया गया है.

दुर्गापूजा समिति डुरुआ बाजार में माता की आकर्षक प्रतिमा बनायी गयी है. रेलवे कॉलोनी में बंगाली रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की जाती है. यहां पर बंगाल से आये पुरोहितों द्वारा पूजन संपन्न करायी जाती है. शहर से सटे करकट, नावाडीह, पोचरा व होटवाग गांव में आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं व विद्युत सज्जा की गयी है.

कलश यात्रा आज: सप्तमी तिथि को काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. यह जानकारी गजेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि कलश यात्रा पूर्वाह्न आठ बजे मंदिर परिसर से निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते औरंगा नदी घाट पहुंचेगी. यहां कलशों में जल भरने के बाद पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी. गारू. महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडाल के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे.

प्रखंड मुख्यालय के बाजार में युवा शक्ति संघ व देवी मंडप धाम में जय मां भवानी संघ के तत्वावधान में पंडाल का निर्माण कराया गया है. सप्तमी तिथि को दोनों पूजा संघों द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. जय मां भवानी संघ के अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि सप्तमी के मौके पर देवी मंडप धाम में भंडारा का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड के सरयू, बारेसाढ़ बाजार व बस स्टैंड, कबरी, कोटाम व रुद में पंडाल का निर्माण कराया गया है. कल सभी पंडालों के पट खुल जायेंगे.

मनिका. मनिका में सभी पूजा संघों द्वारा पूजा की तैयारी कर ली गयी है. सभी पूजा पंडालों के पट सप्तमी को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे. पंचफेड़ी चौक के अलावा मटलौंग, बंदुआ, बरवैया व रांकी कला आदि जगहों पर पूजा की तैयारी कर ली गयी है. बरवाडीह. रेलवे स्पोर्ट्स क्लब समेत अन्य पूजा पंडालों में दुर्गापूजा की तैयारियां कर ली गयी है.

पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके अलावा गढ़वाटांड़, छेचा समेत अन्य पूजा पंडालों में तैयारियां अंतिम चरण में है. महुआडांड़. दुर्गाबाड़ी में दुर्गापूजा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा नेतरहाट व रामपुर आदि में भी दुर्गापूजा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को सभी पूजा पंडालों द्वारा बेलवरण कर माता का आह्वान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें