सीएम के आगमन की तैयारी व सभा स्थल का डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण
लातेहार : मुख्यमंत्री रघुवर दास के पांच अक्तूबर को लातेहार आगमन की तैयारी पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर उपायुक्त जिशान कमर व एसपी प्रशांत आनंद ने संयुक्त रूप से मनिका व लातेहार हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री श्री दास के आगमन से प्रस्थान तक पूरी विधि-व्यवस्था बनाये जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक नहीं हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें. उन्होंने विधि-व्यवस्था में लापरवाही करनेवालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मनिका से शुरू होकर लातेहार तक जानेवाले जन आशीर्वाद कार्यक्रम को लेकर सड़क पर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
एसपी प्रशांत आनंद ने सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे तक पुलिस बल के जवानों की तैनाती करने की बात कही. मौके पर एसडीओ सागर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग समेत जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.