चंदवा : चंदवा अंचल की पंचायतों में टाना भगत समुदाय के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर 25 सितंबर तक लगाया जायेगा. पंचायत भवन चकला, पंचायत भवन मालहन, सार्वजनिक स्थल निंद्रा व पंचायत भवन सेरक में शिविर का आयोजन किया गया था.
चकला के लिए पूनम कच्छप, अशोक कुमार, मालहन के लिए विजय कुमार सिंह, सार्वजनिक स्थल निंद्रा के लिये सुषमा देवी व मो तहमीद तथा सेरक के लिए कमलेश कुमार को शिविर में भेजा गया था. अंचलाधिकारी मो मुमताज ने बताया कि उक्त स्थान पर बुधवार 25 सितंबर तक शिविर चलता रहेगा. सभी टाना भगत समुदाय के लोग अपनी समस्या लेकर यहां आवेदन दे सकते हैं.