बच्ची के साथ परिजन पहुंचे उपप्रमुख कार्यालय लगायी गुहार
बालूमाथ :प्रखंड के बालू गांव निवासी अजय नायक की सात वर्षीय बेटी रश्मि पिछले कई माह से गंभीर बीमारी से ग्रसित है. रश्मि के गले में सूजन है. वह कुछ भी ठीक तरीके से नहीं खा पाती. इस कारण वह काफी पतली-दुबली हो गयी है. अजय ने बताया कि उसने रांची, लोहरदगा, लातेहार समेत अन्य स्थानों में कई चिकित्सकों को दिखाया, पर रोग ठीक नहीं हुआ.
चिकित्सकों ने ऑपरेशन की बात कही है. इसमें बड़ी राशि खर्च होगी. राशन कार्ड में बच्ची का नाम नहीं होने के कारण उसे आयुष्मान योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था. रश्मि की दिनों दिन तबीयत बिगड़ती जा रही है. परिजनों की मानें तो राशन कार्ड में नाम जोड़वाने को लेकर वे लोग कई बार अधिकारियों से मिले. कार्यालय के चक्कर भी काटे. बावजूद काम नहीं हो पाया. सोमवार को बच्ची के परिजनों बच्ची के साथ उपप्रमुख कार्यालय पहुंचे, मदद की गुहार लगायी.
इसके बाद उपप्रमुख संजीव सिन्हा ने तत्काल जिला के वरीय पदाधिकारी से बात की. उनकी ओर से परिजनों का नाम राशन कार्ड से जोड़ने का आश्वासन मिला. सोमवार को ही बच्ची का नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया गया. पिता ने कहा कि अब शायद मेरी बच्ची का इलाज हो जायेगा.