उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की समीक्षा
Advertisement
77 हजार में से 32935 किसानों की हो सकी है इंट्री
उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की समीक्षा लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत की गयी डाटा इंट्री की जानकारी ली. बताया गया कि जिले में कुल 77 हजार किसानों को योजना का लाभ देने […]
लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत की गयी डाटा इंट्री की जानकारी ली. बताया गया कि जिले में कुल 77 हजार किसानों को योजना का लाभ देने का चयन किया गया था जिसमें अब तक 32 हजार 935 किसानों की इंट्री की गयी है.
इस पर उपायुक्त श्री कमर ने नाराजगी जताते हुए सभी सीओ को 24 घंटे में शेष किसानों की इंट्री सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के सभी अंचलाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया. बैठक में उपायुक्त श्री कमर को अंचलाधिकारियों ने इंटनेट की समस्या से अवगत कराया. इस पर उपायुक्त श्री कमर ने वैसे अंचल जहां नेटवर्क की समस्या है, सभी को लातेहार जिला मुख्यालय में रह कर डाटा इंट्री करवाने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने सभी अंचलाधिकारी को किसानों को सत्यापन करने समेत अन्य कई निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभ से किसानों को जोड़ने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार,अंचलाधिकारी मुमताज अंसारी, जुलफीकार, रवि कुमार, नंद किशोर राम व नितिन निखिल सोरेन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement