जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक
Advertisement
सिर्फ कागजों पर नहीं करें सर्वेक्षण कार्य: डीसी
जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक टीवी व कुष्ठ रोगियों के सर्वेक्षण को लेकर दिये निर्देश लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें टीवी व कुष्ठ रोगियों की पहचान को लेकर होनेवाले सर्वेक्षण को लेकर चर्चा की गयी. उपायुक्त राजीव कुमार ने सीएस को […]
टीवी व कुष्ठ रोगियों के सर्वेक्षण को लेकर दिये निर्देश
लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें टीवी व कुष्ठ रोगियों की पहचान को लेकर होनेवाले सर्वेक्षण को लेकर चर्चा की गयी. उपायुक्त राजीव कुमार ने सीएस को निर्देश दिया कि टीवी व कुष्ठ रोगियों के लिए शुरू हो रहे सर्वेक्षण का कार्य जिले के प्रत्येक घर व टोले में पहुंच कर सर्वेक्षण टीम से करवाना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण का कार्य सिर्फ कागज पर नहीं करें. कहा कि जांच में अगर टेबुल सर्वेक्षण पाया गया, तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त को सीएस ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य के लिए विभाग की ओर से 580 टीमें लगायी गयी हैं. इस पर उपायुक्त ने सभी सर्वेक्षण टीमों पर भी पर्यवेक्षक दल द्वारा निगरानी करवाने की जिम्मेवारी देने की बात कही. उपायुक्त ने सर्वेक्षण कार्य करनेवाली प्रत्येक टीमों को प्रशिक्षण देकर प्रत्येक पहलू की जानकारी देने को कहा, ताकि एक भी मरीज नहीं छूटे.
अंत में उपायुक्त ने जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी ली व योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने को लेकर सीएस को निर्देश दिये. सदर अस्पताल में मरीजों को पूरी सुविधा मिले, इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर सीएस डाॅ एसपी शर्मा, डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद, डाॅ जीमल अहमद, एसटीएलएस प्रवीर कुमार सिंह, इंद्रदेव सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement