लातेहार : सीआइसी सेक्शन बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड पर बुधवार की सुबह रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के टीएसएस कार्यालय का मुख्य गेट पार कर रहे एमसीएमटीएसएस कर्मी राजेंद्र मांझी की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. घटना सुबह छह बजे की है. किस एक्सप्रेस ट्रेन से यह घटना हुई, इसकी जांच की जा रही है.
राजेंद्र मांझी चेटर से आने वाली सड़क पार करने के बाद रेलवे स्टेशन के टीएसएस कार्यालय का मुख्य गेट पार करे थे, तभी अप लाइन से एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी और मांझी को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना इसीकेआरयू के रणधीर प्रसाद ने बरकाकाना जीआरपी को दी. इसके बाद, जीआरपी की टीम मालगाड़ी से घटना स्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.