14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

624 मीटर लंबा व 16 मीटर चौड़ा बनेगा रोड ओवरब्रिज

रैयतों ने अधिकारियों के समक्ष रखी अपनी बात मुख्य बाजार को बचाकर आरओबी निर्माण की कोशिश करने की मांग चंदवा : एनएच 99 स्थित टोरी रेलवे समपार के समीप बननेवाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) को लेकर ग्रामसभा का आयोजन शनिवार को रेलवे स्टेशन के समीप देवी मंडप परिसर में हुआ. ग्रामसभा में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी […]

रैयतों ने अधिकारियों के समक्ष रखी अपनी बात

मुख्य बाजार को बचाकर आरओबी निर्माण की कोशिश करने की मांग
चंदवा : एनएच 99 स्थित टोरी रेलवे समपार के समीप बननेवाले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) को लेकर ग्रामसभा का आयोजन शनिवार को रेलवे स्टेशन के समीप देवी मंडप परिसर में हुआ. ग्रामसभा में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना, एनएच के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर, सहायक अभियंता सच्चिदानंद सिंह, कनीय अभियंता रामकृष्ण सिंह, अंचल अमीन अजय कुमार विश्वकर्मा समेत प्रखंड के चंदवा व अलौदिया मौजा के रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि चंदवा मौजा के 13 रैयतों को मिलाकर कुल 54.5 डिसमिल व अलौदिया मौजा के 42 रैयत को मिलाकर कुल एक एकड़ 29 डिसमिल जमीन आरओबी की जद में आयेगी.
कहीं-कहीं कुछ जमीन ज्यादा भी लिये जा सकते हैं. आरओबी की कुल लंबाई 624 मीटर होगी. इसे बुध बाजार मोड़ के समीप से उठाकर श्री राम चौक के आगे एनएच 99 पर गिराया जायेगा. आरओबी की कुल चौड़ाई 16 मीटर होगी. इसमें 11-12 मीटर कालीकरण सड़क बनेगी. आरओबी के दोनों ओर पौने चार मीटर के सर्विस रोड बनाये जायेंगे. ओवरब्रिज के बीच में आने-जाने के लिये अंडरपास भी होगा. रेलवे लाइन के बीच से दोनों ओर 165-165 मीटर आरओबी पिलर पर होगा. शेष 296 मीटर आरओबी गार्डवाल पर बनाया जायेगा.
जमीन अधिग्रहण से शहर की सूरत बिगड़ेगी : रैयत : इस पर रैयतों ने कहा कि दोनों ओर पिलरवाला भाग (165-165 मीटर) रेल भूमि पर ही खत्म हो जायेगा. दोनों ओर मेन रोड में ओवरब्रिज का गार्डवाल वाला हिस्सा पड़ेगा. इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी. शहर दो भागों में बंट कर रह जायेगा. अधिक जमीन अधिग्रहण से शहर की सूरत बिगड़ जायेगी. 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजकुमार साहू ने कहा कि विभाग व एनएच को रैयतों के साथ यह बैठक करनी चाहिए थी. इस पर अधिकारियों ने कहा कि यह डिजाइन रेलवे द्वारा प्रस्तावित है. इस पर वे लोग कुछ नहीं कर सकते. रैयत अपनी बात रेलवे तक पहुंचायें तो दूसरे विकल्प तलाशे जा सकते हैं.
जाम से रोजाना तंग होनेवाले लोगों ने कहा कि कुछ भी हो, आरओबी का काम जल्द से जल्द शुरू हो. इसे ठंडे बस्ते में नहीं डाला जाये. मौके पर मुखिया बालकिशोर लोहरा, संगीता लकड़ा, पंसस नीलम देवी, वार्ड सदस्य सोनी देवी, मृत्युंजय सिंह, अनूप प्रसाद, प्रमोद जायसवाल, उज्जवल दता, अजय कुमार, अर्जुन अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, सुबोध जायसवाल, दीपक भगत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें