23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पिस्टल, पल्सर बाइक व मोबाइल फोन बरामद इसके पूर्व भी कई मामलों में जा चुका है जेल बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी हेरहंज थाना क्षेत्र के होंजर गांव निवासी काबिल गंझू उर्फ विकास गंझू है. बालूमाथ थाना सर्किल इंस्पेक्टर […]

पिस्टल, पल्सर बाइक व मोबाइल फोन बरामद

इसके पूर्व भी कई मामलों में जा चुका है जेल
बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी हेरहंज थाना क्षेत्र के होंजर गांव निवासी काबिल गंझू उर्फ विकास गंझू है.
बालूमाथ थाना सर्किल इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया वह बालूमाथ के बारियातु में पांच मई 2019 को हुई हाइवा लूट का आरोपी है. इसके अलावा इस अपराधी पर बालूमाथ थाना कांड संख्या 31/13,11/19, 79/19, 88/19, 106/19 समेत कई मामले दर्ज हैं. इससे पूर्व भी फिरौती, अपहरण, रेप समेत अन्य मामले में जेल जा चुका है.
गिरफ्तारी बालूमाथ थाना के बारियातु प्रखंड स्थित फुलसू मार्ग से की गयी. पकड़े गये अपराधी के पास से नाइन एमएम पिस्टल, काले रंग की पल्सर बाइक (जेएच-01सीडी-6290) और ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गुरुवार को बालूमाथ थाना कांड संख्या 117/19 की धारा 251-बी ए/26/35 भादवि के तहत जेल भेजा दिया गया है. छापेमारी में एडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर श्री सिंह, थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, परिपुअ निराज रोशन सिन्हा, सअनि बहादुर महतो, आ. राजेश पूर्ति, श्यामदेव रजत, दयानंद सिंह, राहुल भगत, अनिल सिंह व उमेश उरांव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें