बालूमाथ : प्रखंड स्थित विद्युत सब स्टेशन परिसर में पांच एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर सोमवार को लगा दिया गया है. इससे बालूमाथ के अलावा बारियातू व हेरहंज प्रखंड में ओवर लोड के कारण लो वोल्टेज की समस्या दूर होने की संभावना है. विजय इलेक्ट्रीकल्स के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक मिश्रा ने बताया कि पहले बालूमाथ सब स्टेशन में पांच एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. इसी ट्रांसफॉर्मर से बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के उपभोक्ताओं को बिजली दी जा रही थी.
ओवर लोड होने के कारण एक ट्रांसफॉर्मर काफी गर्म हो जा रहा था. इस कारण मजबूरीवश प्रतिदिन बिजली काटी जाती थी, ताकि ट्रांसफॉर्मर ठंडा हो जाये. इसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती थी. कर्मियों को भी काफी खरी-खोटी सुननी पड़ती थी. हमारे पहल पर महज दो माह में एक नया ट्रांसफॉर्मर, दो 11000 के फीडर व बिजली सब स्टेशन का नवीनीकरण कार्य कराया गया है. नये ट्रांसफॉर्मर के आइल फिल्टर व यार्ड फिनिसिंग का काम बचा है.
चार-पांच दिनों में यह पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद नया ट्रांसफॉर्मर को भी चालू कर दिया जायेगा. दो पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर चालू हो जाने के बाद तीनों प्रखंड में लो वोल्टेज व बिजली की समस्या दूर हो जायेगी.