योजना की धीमी गति पर जतायी नाराजगी
Advertisement
सिर्फ प्लान बनाने के लिए न हो बैठक
योजना की धीमी गति पर जतायी नाराजगी लातेहार : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिले में संचालित कोल परियोजना एवं रेलवे लाइन निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त श्री कुमार ने कोल प्रोजेक्ट की समीक्षा की जिसमें पाया कि जो निर्णय पूर्व की बैठक में लिये गये, […]
लातेहार : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिले में संचालित कोल परियोजना एवं रेलवे लाइन निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त श्री कुमार ने कोल प्रोजेक्ट की समीक्षा की जिसमें पाया कि जो निर्णय पूर्व की बैठक में लिये गये, लेकिन उसका शत प्रतिशत अनुपालन नहीं हो पाया है. निर्णय का अनुपालन नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सिर्फ प्लान बनाने के लिए बैठक नहीं हो.
उपायुक्त श्री कुमार ने डीवीसी एवं सीसीएल के अधिकारियों को नियम के अनुसार सभी रैयतों को मुआवजा देने समेत अन्य कार्य को गति देकर निष्पादित करने का निर्देश दिया. तुबेद कोल माइंस खोलने में आने वाली अड़चन और वंशावली को लेकर सभी रैयतों को नोटिस जारी करने एवं समय सीमा निर्धारित कर रैयतों को वंशावली जमा करवाने का निर्देश दिया गया.
वहीं प्रोजेक्ट के अंदर पड़ने वाले सरकारी भवनों के वैलुएशन लगाने को लेकर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उपायुक्त श्री कुमार ने डीवीसी के अधिकारियों को रैयतों को जानकारी देने के लिए अखबार एवं सभी सरकारी भवनों में नोटिस छपवाने का निर्देश दिया. सीसीएल की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी विवादित जमीन का निष्पादन दस दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया. आरा-चमातू समेत अन्य 14 गांव के बाजार वैल्यू एवं अन्य भूमि संबंधित कागजात को 31 मई तक निष्पादित करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने विभाग के पदाधिकारी एवं सीसीएल कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की नसीहत दी. बैठक में डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज, एसी नेलसम एयोन बागे, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना, सीसीएल राजहरा एरिया के जीएम एम के राव, शंकर झा, सीओ हरिश कुमार, मुमताज अंसारी, रवि कुमार, जुल्फीकार अंसारी,एन के राम, नितिन निखील सोरेन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
बढ़ती दुर्घटना पर जतायी चिंता, राहत कोष गठन का दिया निर्देश : बालूमाथ समेत अन्य स्थलों पर कोयला ले जा रहे वाहनों से लगातार हो रही दुर्घटना पर उपायुक्त राजीव कुमार ने चिंता जतायी एवं सीसीएल के पदाधिकारियों को दुर्घटना कम हो, इसके लिए ठोस प्लान बनाने को लेकर निर्देशित किया. दुर्घटना में मौत होने पर संबंधित परिजनों को उचित मुआवजा मिले, इसको लेकर भी राहत कोष गठित करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement