28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं हों: उपायुक्त

डीसी ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक लातेहार : लोकसभा चुनाव में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने जिले के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 29 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव में जिले के एक […]

डीसी ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक

लातेहार : लोकसभा चुनाव में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने जिले के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 29 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव में जिले के एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं हो, तभी जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने में हम कामयाब हो पायेंगे.
उन्होंने जविप्र दुकानदारों से चुनाव महापर्व में शामिल होने व अपने गांवों के मतदाता कर्मियों को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान सुनिश्चित करवाने को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने मतदान के दिन सुबह से मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए कार्य शुरू करने व अपने-अपने बूथों पर हुए मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया.
उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने सभी पीडीएस दुकानदारों को मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों के मतदाताओं पर विशेष नजर बना कर 29 अप्रैल को होनेवाले मतदान में मतदान करवाने को लेकर जिम्मेवारी सौंपी. जनवितरण दुकानदारों द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार को अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का भरोसा दिलाया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, उपायुक्त के सचिव बंसत भगत आदि उपस्थित थे.
सात मतदान केंद्र भवन स्थानांतरित किये गये: लातेहार. जिला प्रशासन द्वारा सात मतदान केंद्रों के भवन जीर्ण शीर्ण रहने से उनके भवनों को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था. आयोग ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. इन मतदान केंद्रों में मनिका विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक भवन विशुनबांध (142) को मवि विशनुबांध पूर्वी में कर दिया गया है, जबकि पंचायत भवन विशुनबांध (143) को मध्य विद्यालय विशनुबांध पश्चिमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुंदू (157) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाही (159) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुंदू पूर्वी, प्राथमिक विद्यालय जयपुर (268) को मध्य विद्यालय गोठगांव पश्चिमी भाग, प्राथमिक विद्यालय जरहाटोली (292) को प्राथमिक विद्यालय पुटरूंगी पश्चिमी तथा पंचायत सचिवालय जालिमखुर्द (186) को नया पंचायत सचिवालय जालिमखुर्द में स्थानांतरित किया गया है.
अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभायें: . लातेहार. जिले के सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इवीएम व वीवीपैट में मोबाइल एप लोडिंग कर जीपीएस का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार ने सभी मजिस्ट्रेट को दायित्व निर्वहन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कार्य में सीखीं बातों को अपने कार्य क्षेत्र में उतारने को लेकर प्रेरित किया व 29 अप्रैल को होनेवाले चुनाव में पूरी कार्य क्षमता का इस्तेमाल कर इसको सफल बनाने की बात कही. शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा पूरी बारीकी से मोबाइल में एप लोड कर इवीएम व वीवीपैट को जीपीएस से जोड़ने की प्रक्रिया को बताया गया.
निष्कासन को प्रावधानों के विरुद्ध बताया. लातेहार. झारखंड मुक्ति मोर्चा लातेहार के जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव द्वारा जिला संगठन सचिव अजीत श्रीवास्तव को पार्टी से छह साल के निष्कासन को अन्य झामुमो नेताओं ने प्रावधानों के विरुद्ध बताया है. नेताओं ने कहा कि बिना संगठन की बैठक किये श्री श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासित करने का फरमान जिलाध्यक्ष ने सुना दिया है, जो गलत है. निष्कासन का विरोध करनेवालों में केंद्रीय सदस्य शमसेर खान, अरुण कुमार दुबे, मनीर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष राजेश उरांव, अनिल उरांव, मोहन भुइयां, संदीप राम, मो फताउल अंसारी, नंदकिशोर सिंह, मोहन गंझू, मो सद्दाम व मो रिजवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें