लातेहार : शहर के मेन रोड स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम आठ मार्च को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा. यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका व सदस्य सागर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आठ मार्च को सुबह सात बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा नदी तट पर पहुंचेगी. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरा जायेगा.
इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंचेगी. यहां कलशों की स्थापना कर पंडित अनिल मिश्रा के सानिध्य में दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा. नौ मार्च की पूर्वाह्न हवन व पूर्णाहुति के बाद 11 बजे से नौ-कुंवारी कन्याओं का पूजन किया जायेगा और माता का भंडारा लगेगा. निर्मल कुमार महलका ने श्र8ालुओं से सभी कार्यक्रम में भाग लेने तथा तन-मन व धन से सहयोग करने की अपील की है. वार्षिकोत्सव को लेकर माता की प्रतिमा एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है