चंदवा : स्थानीय सुभाष चौक स्थित रसीद मियां की मोबाइल दुकान में ग्राहक बनकर आयी एक लड़की बड़ी चालाकी से दूसरे ग्राहक का पर्स चोरी करती पकड़ी गयी. पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद आरोपी लड़की की तलाश शुरू की गयी. जल्द ही उसे शहर से ही ढूंढ लिया गया.
जमीरा पंचायत के पिपराही गांव निवासी रोमिता कुमारी रसीद मियां के मोबाइल दुकान में कुछ काम से आयी थी. यहां पहले से ही एक लड़की ग्राहक के रूप में मौजूद थी. बड़ी चालाकी से दुकान के शोकेस पर रखे रोमिता के पर्स को लड़की ने अपनी चुन्नी से छिपाकर चुरा लिया और चलती बनी. रोमिता ने कुछ देर बाद जब अपना पर्स वहां नहीं पाया तो वह शोर मचाने लगी.
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में जांचने के बाद पूरा मामला सामने आ गया. इसके बाद लोगों ने उस लड़की को ढूंढना शुरू किया. जल्द ही शहर से ही जल्द उसे पकड़ लिया गया. आरोपी लड़की को थाना ले गयी है. जांच-पड़ताल जारी है.