लातेहार ़ पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में ””””लातेहार टूरिज्म (रजि.)”””” के विशेष पैकेज पर सिमडेगा पहुंचे पर्यटकों ने उपायुक्त कंचन सिंह से औपचारिक मुलाकात की. इस अवसर पर उपायुक्त ने पर्यटकों का स्वागत करते हुए उन्हें जिला प्रशासन की ओर से उपहार प्रदान किये. साथ ही, उन्होंने लातेहार टूरिज्म का एक स्मृति चिह्न भी पर्यटकों को भेंट किया. लातेहार टूरिज्म ने सिमडेगा के लिए विशेष टूर पैकेज शुरू की : उल्लेखनीय है कि उपायुक्त कंचन सिंह सिमडेगा के प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहीं हैं. उनकी इसी पहल से प्रेरित होकर लातेहार टूरिज्म ने सिमडेगा के लिए एक विशेष टूर पैकेज की शुरुआत की है. इसी पैकेज के तहत कोलकाता के पर्यटक रांची होते हुए सिमडेगा पहुंचे. उपायुक्त द्वारा मिले सम्मान से पर्यटक काफी उत्साहित नजर आयें. सिमडेगा की प्राकृतिक सुंदरता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की : कोलकाता से आये पर्यटक आनंद राज घोष ने बताया कि उन्होंने लातेहार टूरिज्म के माध्यम से अपना टूर बुक किया है. रांची के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करने के बाद शुक्रवार को वे सिमडेगा पहुंचे. उन्होंने यहां की प्राकृतिक सुंदरता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. पर्यटन को बढ़ावा के साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे : लातेहार टूरिज्म के निदेशक गोविंद पाठक ने बताया कि सिमडेगा उपायुक्त की इस सकारात्मक पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. उन्होंने जानकारी दी कि चार दिवसीय इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को रांची रेलवे स्टेशन से पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा दी जा रही है. सिमडेगा भ्रमण के बाद ये पर्यटक 10 जनवरी को नेतरहाट के दर्शनीय स्थलों का दीदार करेंगे और इसके बाद उन्हें बेतला नेशनल पार्क ले जाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

