महुआडांड़ : लालू संदेश यात्रा को संबोधित करते हुए महिला राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीता मेंडल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाजों की सरकार बनकर रह गयी है. झारखंड को पीएम नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के इशारे पर चलाया जा रहा है.
देश के आम अवाम को दरकिनार कर सिर्फ अडानी व अंबानी के लिए काम हो रहा है. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा पलामू की धरती समाजवादियों की धरती रही है, यहां समाजवादी लोगों की सरकार बननी चाहिए. राजद के भावी चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा प्रत्याशी वर्तमान भाजपा सरकार में प्रदेश के गरीब तबके के लोगो को बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है.