27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : सवा करोड़ के घोटाले का आरोपी पूर्व सिविल सर्जन बालूमाथ में पोस्टेड

पुलिस अभिलेखों में फरार, लातेहार में कर रहे हैं नौकरी सुनील कुमार लातेहार : चतरा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ प्रसाद सवा करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी होने के बावजूद वर्ष 2015 से बालूमाथ प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. हैरत तो यह है कि डॉ प्रसाद को चतरा […]

पुलिस अभिलेखों में फरार, लातेहार में कर रहे हैं नौकरी
सुनील कुमार
लातेहार : चतरा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ प्रसाद सवा करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी होने के बावजूद वर्ष 2015 से बालूमाथ प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. हैरत तो यह है कि डॉ प्रसाद को चतरा की अदालत फरार घोषित कर चुकी है. पुलिस अभिलेखों में फरार हैं, लेकिन पिछले चार वर्षों से महत्वपूर्ण पद पर बने हुए हैं.
मीडिया को भनक लगते ही लंबी छुट्टी पर चले गये डॉ अमरनाथ प्रसाद
खारिज हो चुकी है अग्रिम जमानत की याचिका
बालूमाथ पीएचसी में पदस्थापित डॉ प्रसाद वर्ष 2013 में चतरा सिविल सर्जन के पद पर रहते हुए सरकार के प्रावधानों के विपरीत एक करोड़ 21 लाख 80 हजार 995 रुपये का लोकल मेड जेनेरेटर सेट, एयरकंडीशनर एवं दवाइयों का क्रय किया था.
उपायुक्त चतरा के निर्देश पर जांच के उपरांत प्रथमदृष्टया मामला सत्य पाया गया था और चतरा सदर थाना में कांड (संख्या 143/2013) दर्ज किया गया था. जीआर केस संख्या 694/2013 के तहत चतरा सीजेएम की अदालत में चल रहे केस को लेकर डॉ प्रसाद की अग्रिम जमानत की याचिका हाइकोर्ट ने दो सितंबर 2015 को खारिज कर दिया था.
सरकार ने पोस्टिंग की, हम क्या करें
लातेहार के सिविल सर्जन डॉ एसपी शर्मा से जब इस बाबत प्रभात खबर ने सवाल पूछा, तो उन्होंने पहले बात करने से बचने की कोशिश की. फिर कहा कि उनकी फरारी की सूचना सही है, लेकिन जब सरकार ने पोस्टिंग की है, तो हम क्या कर सकते हैं. गुरुवार से वे एक सप्ताह के अवकाश में हैं तथा उनके वापस आने पर ही इस संबंध में विशेष जानकारी मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें