लातेहर : सदर थाना क्षेत्र के पतकी जंगल के समीप जोगनाटांड़ मोड़ के पास शुक्रवार की रात करीब 8 बजे सड़क लुटरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान डकैतों ने बालेश्वर उरांव डुरूआ, लातेहार को गड़ासा से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वह मनिका से बाइक से लौट रहा था. घायल अवस्था में ही वह पतकी सीआरपीएफ कैंप पहुंचा. जहां इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
डकैतों ने सदर थाना के सासंग तूरी ग्राम निवासी रूमानी अंसारी को भी धारदार हथियार से हाथ में वार किया, जिससे उसका एक हाथ टूट गया. वह सतबरसा से अपनी पत्नी जैनम खातून के साथ लौट रहे थे. जोगनाटांड़ के समीप सड़क पर पांच छह नकाबपोश हथियारों के साथ नजर आये, तभी वह बाइक घुमा कर भागने लगा. इसी दौरान लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ टूट गया. पत्नी को चोट आयी है. वह मेदिनीनगर में अपना इलाज करा दिया है. डकैतों ने तकरीबन एक घंटा तक लूटपाट किया.
सदर पुलिस घटना की सूचना पर घटना स्थल पहुंची तब तक डकैत भाग चुके थे. मालूम हो कि पतकी जंगल पूर्व में सड़क लूट के लिए विख्यात था. यहां तकरीबन एक दशक से लूट की घटना बंद हो चुकी थी. अचानक हुई इस घटना से इस सड़क पर एक बार फिर दहशत फैल गयी है.