10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृमि बच्चों के विकास में अवरोधक: डीडीसी

लातेहार : स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के केंद्रीय विद्यालय में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर व बच्चों को कृमि नाशक दवा खिला कर किया. मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि कृमि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास […]

लातेहार : स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के केंद्रीय विद्यालय में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर व बच्चों को कृमि नाशक दवा खिला कर किया. मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि कृमि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में अवरोधक है. कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस का उद्देश्य सभी बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण की रक्षा करना व उनके शारीरिक व मानसिक विकास के संतुलन को बनाना है.

इसके लिए एल्बेंडाजोल की गोली खाना जरूरी है. सिविल सर्जन डाॅ एसपी शर्मा ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण व खून की कमी हो जाती है. इससे उनका अपेक्षित शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल तीन लाख, 58 हजार, चार बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

आरसीएच पदाधिकारी डाॅ हरेंद्र चंद ने कहा कि अभियान के तहत एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. मौके पर केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या डी तिर्की, डीपीएम नाजिस अख्तर व सहायक गणेश उपाध्याय समेत अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें