मनिका : थाना क्षेत्र के बगडेगवा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की खबर है. घायल बालेश्वर यादव ने मनिका थाना में आवेदन देकर अपने सगे भाई जुगेश्वर यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट में बालेश्वर यादव कि पत्नी सोहबतिया देवी को भी चोट आयी है़ बालेश्वर के अनुसार वह बरसात के लिए जलावन इकट्ठा करके रखा था. लेकिन उसके भाई जुगेश्वर यादव ने जलावन में आग लगा दी. इस बाबत पूछे जाने पर अचानक जुगेश्वर ने बालेश्वर के साथ मारपीट शुरू कर दी.
वह टांगी चला कर मारने लगा़ बालेश्वर के सिर में जबकि सोहबतिया देवी को हाथ में चोट लगी है. इलाज मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है.